(Photo Credit: Instagram)
राजस्थान अपने आलीशन महल, किले और रेगिस्तान के लिए जाना जाता है. राजस्थान घूमने वालों की बड़ी पसंद बनता जा रहा है.
रेगिस्तान के लिए फेमस राजस्थान में हर जगह रेत नहीं मिलेगी. कुछ ही जगह हैं जहां रेत की दुनिया देखने को मिलती है. जैसलमेर उन जगहों में से एक है.
जैसलमेर में रेत के अलावा भी कई सारी जगहें है. जैसलमेर में कहां-कहां घूमने जाना चाहिए. आइए इस बारे में जानते हैं.
1. जैसलमेर में घूमने की शुरूआत किले से कर सकते हैं. इसे सोनार किला के नाम से भी जाना जाता है. इस किले के अंदर कई सारे मंदिर और महल हैं.
2. किले के पास में ही पटवों ही हवेली है. जैसलमेर की ये हवेली अपने शानदार आर्किटेक्चर के लिए जानी जाती है.
3. जैसलमेर की इस झील को 14वीं शताब्दी में बनाया गया था. शाम के लेक का नजारा देखने लायक होता है. शाम में यहां लाइट एंड साउंड शो भी होता है.
4. जैसलमेर में रेत देखने के लिए सम एंड सैंड ड्यून्स जाना होगा. शहर से ये जगह लगभग 40 किमी. दूर है. वहां सफारी और ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं.
5. कुलधरा गांव ड्यूंस जाने का रास्ते में पड़ता है. किसी जमाने में यहां लोग रहा करते थे लेकिन अब ये पूरी तरह से खंडहर है.
6. जैसलमेर के पास में ही बड़ा बाग है. ये जगह राजाओं की छत्रियां हैं. यहां का आर्किटेक्चर शानदार है.
7. जैसलमेर से कुछ किमी. दूर भारत-पाक बॉर्डर है. यहां आप जैसलमेर वॉर म्यूजियम को देख सकते हैं. यहां आपको जरूर जाना चाहिए.