(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर स्थित है. यह मंदिर भगवान जगन्नाथ यानी श्रीकृष्ण को समर्पित है.
जगन्नाथ पुरी दुनिया भर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. इस मंदिर से जुड़े कई रहस्य हैं, जिनको आज तक कोई भी नहीं सुलझा पाया है.
हिंदू धर्मग्रंथों में जगन्नाथ पुरी की धरती का बैकुंठ माना जाता है. इस मंदिर की तीसरी सीढ़ी पर पैर रखने की सख्त मनाही है.
ऐसी मान्यता है कि जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वार की तीसरी सीढ़ी पर यमराज जी विराजमान रहते हैं.
पौराणिक कथा के अनुसार भगवान जगन्नाथ ने यमराज जी से कहा था कि जो कोई भी मेरे दर्शन के बाद आप जिस तीसरी सीढ़ी हैं विराजमान हैं, उस पर पैर रखेगा उसके सारे पुण्य धुल जाएंगे और उसे यमलोक जाना पड़ेगा.
जगन्नाथ मंदिर में नीचे से तीसरी सीढ़ी पर यमशिला उपस्थित है. दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश करते समय पैर इस सीढ़ी पर रख सकते हैं लेकिन दर्शन के बाद लौटते समय उस सीढ़ी पर पैर नहीं रखने चाहिए.
जगन्नाथ मंदिर की तीसरी सीढ़ी के अलावा इस मंदिर से कई और रहस्य जुड़े हुए हैं. इस मंदिर के ऊपर से कभी कोई पक्षी नहीं उड़ता है.
जगन्नाथ मंदिर की छाया दिखाई नहीं देती. इस मंदिर के शिखर पर स्थित झंडा हमेशा हवा के विपरीत दिशा में लहराता है.
जगन्नाथ मंदिर के अंदर प्रवेश करते हैं समुद्र की लहरों से आने वाली आवाज सुनाई नहीं देती हैं.