दुनिया में एक से एक अजूबे हैं. लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसे समुद्र के बारे में सुना है जिसमें इंसान कभी डूबता ही नहीं.
-------------------------------------
ये अनोखा और रहस्यमयी समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच मौजूद है. इसे पूरी दुनिया में डेड सी के नाम से जाना जाता है.
-------------------------------------
इसे डेड सी इसलिए कहते हैं क्योंकि इसका पानी इतना खारा होता है कि इसमें कोई भी जीव जीवित नहीं रह पाता, यहां तक की पेड़ पौधे भी इसमें जिंदा नहीं रह पाते.
-------------------------------------
अगर आप इसमें कोई मछली छोड़ दें, चाहे वो समुद्री मछली ही क्यों ना हो वो मर जाएगी.
-------------------------------------
डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे है. यानी ये पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु पर है. इसके साथ ही ये समुद्र करीब 3 लाख वर्ष पुराना है.
-------------------------------------
इस समुद्र की डेंसिटी इतनी ज्यादा है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर आता है.
-------------------------------------
यही कारण है कि इसमें कोई भी इंसान डूबने की बजाय पानी की सतह पर तैरने लगता है.
-------------------------------------
इस समुद्र के पानी में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनिरल पाए जाते हैं.