कार एसी से जुड़े इन भ्रमों को करें दूर.. एसी  चलेगा टनाटन

गर्मियों का मौसम आ गया है. ऐसे में घर में क्या कार में भी लोग एसी का इस्तेमाल शुरू कर रहे हैं.

लेकिन कार के एसी को लेकर लोगों में कुछ भ्रम हैं. जिन्हें आज हम दूर करेंगे.

अगर आप सोचते हैं कि बैठते ही एसी कार को ठंडा करेगा तो आप गलत हैं. कार के एसी को भी गाड़ी ठंडी करने में समय लगता है.

कम स्पीड पर एसी चलाने से ईंधन का खपत कम नहीं बल्कि ज्यादा होती है.

कार के एसी को सर्विस की जरूरत होती है. अगर ऐसा ना करें तो सिस्टम खराब होता है और कार से बदबू आती है.

गाड़ी के एसी को अच्छी तरह चलाते रहने के लिए उसकी समय-समय पर सर्विस करवाते रहना चाहिए.

गाड़ी में एसी की हवा को आप गर्मियों में भी अंदर ही रिसर्कुलेट कर सकते हैं. जिससे गाड़ी में ठंडी हवा बनी रहती है.

आप ऑफिस में अपनी गलतियों का दोष कभी दूसरे पर ना डालें. बल्कि आगे बढ़कर उसे फीडबैक के तौर पर लें.