नाग को मारने पर क्या नागिन सच में लेती है बदला?

आज भारत में नाग पंचमी का उत्सव मनाया जा रहा है. आज के दिन लोग भगवान शिव के साथ-साथ सांपो की भी पूजा करते हैं. 

काफी टाइम आपने सुना होगा कि इस दिन लोग नाग को दूध पिलाते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि नाग दूध पीना पसंद नहीं करते.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मशहूर विक्टोरिया म्यूजियम में दुनिया के कई तरह की सांप की प्रजातियां मौजूद हैं. इसकी वेबसाइट पर सभी सांपों के बारे में जानकारी दी गई है.

विक्टोरिया म्यूजियम की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि सांपों में कोई भी सामाजिक बंधन नहीं होता है और न ही वो हमलावर को पहचान पाते हैं. 

ऐसा संभव नहीं कि सांप हमलावर से बदला लेते हैं. ये अफवाह सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों की वजह से फैली है.

सांप के कान आम जानवरों की तरह बाहर नहीं निकले होते, लेकिन वह जमीन से पैदा होने वाली धमक से अंदाजा लगा लेते हैं कि कोई उसके करीब आ रहा है.

एक और मान्यता है जिसमें बताया गया है कि सांप हमेशा जोड़े में ही चलते हैं, लेकिन यह बात भी बिल्कुल गलत है. 

दरअसल, जब भी प्रेम-मिलाप होता है तो तभी दो सांप एक साथ नजर आते हैं, लेकिन उस दौरान भी जोड़े में नहीं चलते.

इसके अलावा एक मान्यता ये भी है कि अगर कटोरी में दूध रख दिया जाए तो सांप आकर पी लेता है, जबकि ऐसा नहीं है. 

सांप को डेयरी प्रोडक्ट्स को पचाने में परेशानी होती है. इसलिए दूध पीने से कतराते हैं. लेकिन अगर उन्हें प्यास लगी होगी तो वह यह पी सकते हैं.