(Photos Credit: Getty)
संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. इस भव्य महाकुंभ में हर कोई जा रहा है. श्रद्धालु का तांता लगा हुआ है.
इस बार महाकुंभ में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. महाकुंभ में 6 शाही स्नान होते हैं.
महाकुंभ में देश-दुनिया के साधु-संत आते हैं. इस धार्मिक मेले में बड़ी संख्या में नागा साधु भी दिखाई देते हैं.
नागा साधु बिना कपड़े के रहते हैं. हालांकि, कुछ नागा साधु लंगोट पहने रहते हैं. इसके अलावा वो कुछ नहीं पहनते हैं.
हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में नागा साधु बिना कपड़े के कैसे रह लेते हैं. आइए इस रहस्य से पर्दा उठाते हैं.
1. नागा साधु काफी कठोर तपस्या करते हैं. उनका अपने मन पर पूरा नियंत्रण होता है. इस वजह से उनको सर्दी नहीं लगती है.
2. नागा साधु हिमालय में इसी तरह कठोर तपस्या करते हैं. उनके शरीर को ऐसे मौसम की आदत हो जाती है. उन्हें सर्दी-गर्मी से फर्क नहीं पड़ता है.
3. नागा साधुओं का खान-पान काफी सादा और हेल्दी रहता है. इससे उनकी मानसिकता मज़बूत रहती है. ये भी ठंड न लगने की एक वजह है.
4. नागा साधु अपने शरीर पर भस्म लगाते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से उनको सर्दी और गर्मी का एहसास नहीं होता है.
5. कहा जाता है कि नागा साधु अपने शरीर को ढालना जानते हैं. ठंड में वे अपने शरीर को उसी तरह ढाल लेते हैं. यही वजह है कि उनको सर्दी नहीं लगती है
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.