नागालैंड में घूमने के लिए फेमस जगहें

Images Credit: Meta AI

नागालैंड एक बेहतरीन और बेहद ही खूबसूरत राज्य है. चलिए इस सूबे में घूमने वाली जगहों के बारे में बताते हैं.

नागालैंड की राजधानी कोहिमा है. यह अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.

मोकोकचुंग में आपको बहुत सारी ऐतिहासिक और प्राकृतिक जगहें देखने को मिलती हैं. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य आपका मन मोह लेगा.

अगर आप प्रकृति प्रेमी है और आपको शांत वातावरण पसंद है तो दीमापुर आपके लिए बेस्ट है. यहां आप खूबसूरत नदियों, ऊंचे-ऊंचे झरने और पहाड़ का आनंद ले सकते हैं.

फेक के बड़े-बड़े पहाड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां हरी-भरी घाटियां और सुंदर जंगल हैं.

म्यांमार की सीमा से सटा तुएनसांग सुंदर नदियों के लिए जाना जाता है. इस शहर पर प्रकृति मेहरबान है.

मोन में आप ऊंची पहाड़ियों और दुर्गम घाटियों का नजारा देख सकते हैं. यह जगह कोन्याक नागों के लिए भी जाना जाता है.

नागालैंड के खूबसूरत नजारों के बीच स्थित जुकू घाटी भी पर्यटन के लिए बेहद खास है. यहां की खूबसूरती स्विट्जरलैंड का एहसास कराएगी.

नागालैंड का तौफेमा गांव ऊंची चोटी पर है. खूबसूरत पहाड़ियां और घने जंगल इस गांव को स्वर्ग बनाते हैं.

नागालैंड की ये जगह प्रकृति प्रेमियों का पसंदीदा जगह है. आप जैसे ही वोखा पहुंचेंगे, आपको चारों तरफ हरे-भरे पेड़ और सुंदर पहाड़ देखने को मिलेंगे.

लोंगवा नागालैंड का एक गांव है. प्रकृति की गोद में बसा यह गांव पर्यटकों को काफी पसंद आता है. यहां आप नदी, तालाब, झड़ने और पहाड़ देख सकते हैं.