(Photos Credit: Meta.AI)
मुगल इतिहास के बारे में आज भी लोग पढ़ना पसंद करते हैं.
औरंगजेब महाराष्ट्र में मरा, उसकी कब्र औरंगाबाद रेलवे स्टेशन से करीब 24 किलोमीटर दूर बनी है.
औरंगजेब के नाम से दिल्ली में रोड थी उसका नाम बदला जा चुका है. कई जगह मुगलकाल के नामों में बदलाव हुआ है.
2011 की जनगणना के अनुसार देश में कम से कम 177 टाउन और गांव ऐसे हैं जिनका नाम औरंगजेब के नाम पर है.
औरंगजेब से जुड़ा सबसे मशहूर नाम औरंगाबाद है. देशभर में 63 औरंगाबाद हैं जिनमें से 48 उत्तर प्रदेश मैं हैं.
इसके अलावा औरंगजेब के नाम पर कई और नाम भी हैं. औरंगापुरा (35), औरंगानगर (3), औरंगजेबपुर (13), औरंगपोर (7) और औरंगाबर (1).
इसके अलावा 38 गांव हैं जिनका नामकरण औरंगजेब के नाम पर है- औरंगाबाद खालसा, औरंगाबाद दालचंद.
यूपी की योगी सरकार में भी तेजी से मुगलकाल की निशानियों के नाम बदले जा रहे हैं. कई नाम बदले जा चुके हैं.