देश की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?

(Photos Credit: Getty)

नदियों को जीवनदायिनी कहा जाता है. शायद यही वजह है कि ज्यादातर शहर नदियों के किनारे बसे होते हैं.

भारत में नदियां काफी पवित्र मानी जाती है. गंगा-यमुना जैसी नदियां आस्था का बड़ा केन्द्र है.

भारत में ज्यादातर नदियां हिमालय से निकलती हैं. सभी राज्यों में होते हुए समुद्र में मिल जाती है.

गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है. उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक इसका विस्तार है.

भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है लेकिन सबसे छोटी नदी कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. भारत की सबसे छोटी नदी राजस्थान से निकलती है. ये नदी अलवर जिले में बहती है और अरावली रेंज से निकलती है 

2. भारत की सबसे छोटी नदी कुल 45 किमी. लंबी है. इसका कुल बेसिन 492 वर्ग किलोमीटर है.

3. भारत की सबसे छोटी नदी का नाम अरवरी है. अरवरी नदी राजस्थान के अलवर से निकलती है.

4. अरावली से निकलने के बाद आगे जाकर ये नदी सारसा नदी में मिल जाती है. दोनों के संगम के बाद सानवान नदी बनती है.

5. 1985 में ये नदी पूरी तरह से खत्म हो गई थी लेकिन 1996 में ये नदी दोबारा जीवित हुई. आज ये राजस्थान के लोगों के लिए जीवनदायिनी से कम नहीं है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.