20 रुपए में भी कर सकते हैं नमो भारत ट्रेन में सफर 

भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम  (RRTS) ट्रेन, नमो भारत दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ को जोड़ेगी. पहले फेज में ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चल रही है. 

इस फेज में पांच स्टेशन नमो भारत ट्रेन कवर करेगी, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई स्टेशन और दुहाई डिपो शामिल हैं.

दिल्ली से मेरठ के बीच यह पूरा रीजनल रैपिट ट्रांजिट सिस्टम 82 किमी लंबा होगा और कुल 24 स्टेशन होंगे. 

160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली इस फुल एसी ट्रेन में में 1700 यात्रियों की क्षमता होगी. इसमें वे यात्री भी शामिल हैं जो खड़े होकर यात्रा करेंगे.

इस ट्रेन में 2x2 लेआउट में सीटों वाले 6 कोच होंगे, जिसमें एक लक्जरी कोच और पांच नियमित कोच होंगे. नियमित कोचों में से एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा. 

नमो भारत का किराया कोच की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होगा: स्टैंडर्ड और प्रीमियम. स्टैंडर्ड केटेगरी का किराया 20 रुपये से 50 रुपये तक होगा.

साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक पूरे मार्ग के लिए अधिकतम किराया 50 रुपये होगा. वहीं, दो स्टेशनों के बीच न्यूनतम किराया 20 रुपए होगा. प्रीमियम केटेगरी का किराया 40 रुपये से लेकर 100 रुपये तक होगा.

नमो भारत में आपको अलग-अलग टिकटिंग ऑप्शन भी मिलेंगे, जिसमें क्यूआर कोड वाले डिजिटल टिकट, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड, क्यूआर कोड वाले पेपर टिकट और टिकट वेंडिंग मशीन (TVM) शामिल हैं. 

आपको बता दें कि देश की इस पहली रैपिड ट्रेन को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने बनाया है.