आज के दौर में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं.
आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटों को पछाड़कर अपना और माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं.
आइए जानते हैं कि इस साल किन-किन बेटियों ने अपना दमखम दिखाया है.
भारत की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर एक नए इतिहास का निर्माण कर दिया है.
प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस की Documentary ‘Elephant Whisperers’ ने Oscar जीतकर देश का नाम रोशन किया.
इस वर्ष की शुरुआत में ही भारत की Under-19 महिला क्रिकेट टीम ने T-20 World cup जीतकर नया इतिहास रचा.
कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं.
नागालैंड में 75 वर्षों में पहली बार दो महिला विधायक जीतकर विधानसभा पहुंची. इनमें से एक को नागालैंड सरकार में मंत्री भी बनाया गया है.