भारत में नदियों को पूजा जाता है.
ज्यादातर नदियां एक ही दिशा में बहती हैं.
सभी नदियां पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर बहती हैं.
लेकिन एक ऐसी नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
ये नदी पश्चिम से पूर्व नहीं पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर बहती है.
ये नदी नर्मदा है. इसे रेवा भी कहा जाता है.
नर्मदा नदी अरब सागर में जाकर गिरती है.
इसके ऐसा बहने के पीछे भौगोलिक कारण है.
रिफ्ट वैली की ढाल विपरीत दिशा में है जिसकी वजह से नर्मदा पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है.