राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस पर जानें इस मछली से जुड़ी रोचक बातें

मनुष्य के बाद सबसे लंबी याददाश्त डॉल्फिन मछली की होती है. यह अपने साथियों की सीटी जैसी आवाज 20 साल बाद भी पहचान जाती है.

डॉल्फिन का दिमाग सबसे तेज माना जाता है. यह मछली एक साथ कई भाषाएं सीखने में सक्षम होती है.

जैसे एक ट्रेंड कुत्ता इंसान के इशारों को समझता है, डॉल्फिन उससे कई गुना तेजी से देख और समझ लेती है.

डॉल्फिन लंबी याददाश्त होने के कारण एक सामाजिक प्राणी है, जो रिश्तों की संवेदनशीलता को समझती है.

डॉल्फिन की औसत उम्र 15 साल होती है, कुछ प्रजातियां 50 साल तक भी जिंदा रहती हैं.

डॉल्फिन, इंसानों से 10 गुना ज्यादा सुन सकती है, लेकिन इन्हें खूशबू और बदबू नहीं आती.

सबसे छोटी डॉल्फिन 4 फीट की और सबसे लंबी डॉल्फिन 32 फीट की हो सकती है.

डॉल्फिन के दांत होते हैं लेकिन ये भोजन को कभी चबाती नही, बल्कि सीधे निगल जाती है.

डॉल्फिन अपनी त्वचा की ऊपरी परत को हर 2 घंटे में उतार देती है.

डॉल्फिन पानी में 990 फीट की गहराई तक जा सकती है और पानी से 20 फीट ऊपर तक उछल सकती है.