सोच और समय से परे हैं ये टूरिस्ट प्लेस 

By: Nisha

हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है.

भारत दुनिया भर के आगंतुकों के लिए मशहूर पर्यटक आकर्षणों में से एक है. 

भारत में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में जिन्हें इंडियन आर्किटेक्चर का Engineering Marvel कहा जाता है.

एलोरा गुफाओं में कैलाश मंदिर रिवर्स इंजीनियरिंग का एक आदर्श उदाहरण है 

Photo: Wikipedia

तमिलनाडु के मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर भी समृद्ध भारतीय वास्तुकला को प्रदर्शित करता है.

हम्पी का विठ्ठल मंदिर अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले सिंगिंग पिलर्स के साथ खड़ा है, जिन्हें सारेगामा स्तंभ कहते हैं 

सिंधुदुर्ग किला पिछले 400 सालों से समुद्री पानी पर टिका हुआ है

आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी मंदिर में एक लटकता हुआ स्तंभ इसे खास बनाता है.

Photo: Wikipedia