नवरात्रि में बाल क्यों नहीं कटवाते?

(Photo Credit: Pixabay/Pixels)

नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है.  कहा जाता है कि इस दौरान घर में देवी मां का वास होता है.

नवरात्रि पावन पर्व में से एक है. इस दौरान कुछ नियमों का पालन करना होता है. कुछ चीजें हैं जो नवरात्रि में नहीं कर सकते हैं.

कहा जाता है कि नवरात्रि में बाल नहीं कटवाना चाहिए. आइए जानते हैं नवरात्रि में बाल क्यों नहीं कटवाने चाहिए?

1. नवरात्रि में बाल कटवाने को सही नहीं माना गया है. इस दौरान दाढ़ी बनाने पर मनाही होती है.

2. नवरात्रि में बाल और दाढ़ी नहीं काटनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा गुस्सा हो जाती हैं.

3. नवरात्रि में बाल के साथ-साथ नाखून भी नहीं काट सकते है. बाल और नाखून काटने के लिए नौ दिन का इंतजार करना होता है.

4. नवरात्रि में घर को एकदम साफ रखना चाहिए. कहा जाता है कि मां दुर्गा साफ घरों में ही आती हैं.

5. नवरात्रि में प्याज और लहसुन के खाने पर मनाही होती होती है. इस दौरान बिना प्याज और लहसुन का खाना बनता है.

6. नवरात्रि में मांस और शराब को भी हाथ नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा की कृपा नहीं मिलेगी.

7. नवरात्रि के दौरान चमड़े से बनी चीजों से परहेज कर लें. इस दौरान लेदर न तो खरीदें और न ही पहनें.