नवरात्रि में अखंड ज्योति बुझ जाए तो क्या करें?

Photos: Pinterest/Unsplash

नवरात्रि में 9 दिन से पहले अखंड ज्योति बुझ जाए तो इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता है, लेकिन घबराने की बजाय आप उपाय कुछ कर सकते हैं.

सबसे पहले, दीपक को सम्मानपूर्वक पुनः प्रज्वलित करें. इस बार ध्यान रखें कि ज्योति को जलाने के लिए शुद्ध घी या तेल का प्रयोग करें.

मां दुर्गा या जिसे भी आप पूजा कर रहे हैं, उनसे विनम्रतापूर्वक क्षमा मांगें. मन में अपनी गलती का एहसास रखते हुए उनसे आशीर्वाद मांगें.

इस बार दीपक की शुद्धता का ध्यान रखें. अगर दीपक बुझने का कारण कोई बाहरी हस्तक्षेप हो, तो उसे ठीक से रखें ताकि फिर से वह न बुझे.

इसे किसी प्रकार के ईश्वरीय संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है. अपने विचार और कार्यों का विश्लेषण करें और आवश्यकतानुसार सुधार करें.

किसी भी अशुभ संकेत को दूर करने के लिए ध्यान करें और दुर्गा मां के मंत्रों का जाप करें. इससे आपका मन शांत रहेगा और आपकी भक्ति बढ़ेगी.

यह सुनिश्चित करें कि पूजा स्थल में हवा का प्रवाह नियंत्रित हो ताकि ज्योति बार-बार न बुझे. साथ ही, दीपक की बाती और तेल/घी की मात्रा पर्याप्त हो.

इन उपायों से आप मां का आशीर्वाद पुनः प्राप्त कर सकते हैं और पूजा में कोई भी विघ्न आने से बच सकते हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.