(Photos: Unsplash/Pexels)
नवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है. नवरात्रि में भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए 9 दिन का व्रत करते हैं.
इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 11 अक्टूबर को समाप्त होगी.
ऐसे में भक्त नवरात्रि समापन को लेकर काफी कन्फ्यूज हैं कि आखिर दुर्गाष्टमी और नवमी एक ही दिन है या नहीं.
इस साल दुर्गाष्टमी तिथि की शुरुआत 10 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को 12.31 मिनट, दोपहर पर हो रही है.
ये तिथि 11 अक्टूबर 2024, शनिवार को 12.06 मिनट, दोपहर खत्म होगी.
वहीं अगर नवमी तिथि कि बात करें तो नवमी 11 अक्तूबर को 12.06 दोपहर शुरू होगी और 12 अक्टूबर 10.57 मिनट तक रहेगी.
महाष्टमी और माहनवमी के दिन कन्या पूजन का काफी महत्व होता है. इस दिन 9 कन्याओं को पूजा कर उन्हें घर पर आमंत्रित कर के भोजन और भेंट दी जाती है.
ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा हम पर बनती है.
वहीं कन्या भोजन के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:41 बजे से 05:30 बजे तक है. साथ ही सुबह 10:41 बजे से दोपहर 12:08 बजे के बीच राहुकाल रहेगा.