Photos: Pinterest/AI
नवरात्रि के नौ दिनों का उपवास कर भक्त माता रानी को खुश करने की जी तोड़ मेहनत करते हैं. बता दें कि माता रानी के नौ दिन और उनके नौ रंगों के अपने अर्थ हैं. जिन्हें धारण कर आप आसानी से माता को प्रसन्न कर सकते हैं.
पहले दिन ग्रे पहनें. यह रंग मां शैलपुत्री को समर्पित है, जिन्हें पर्वतों की पुत्री भी कहते हैं बात दें की ये रंग हमे जीवन में धैर्य और शांति की ओर प्रेरित करता हैं.
दूसरे दिन नारंगी रंग पहनें. यह दिन मां ब्रह्मचारिणी का होता है. यह रंग ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता का प्रतीक है.
तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को होता है. इस दिन सफेद रंग पहनना चाहिए. यह रंग हमारे मन को शुद्ध रखता है.
लाल रंग मां कूष्मांडा का होता है. ये शक्ति और ऊर्जा की देवी मानी जाती हैं. यह रंग हमारे जीवन में साहस, उत्साह और दृढ़ता बनाए रखता है.
पांचवे दिन नीला रंग पहनें. यह रंग मां स्कंदमाता का होता है. ये रंग हमे कॉन्फिडेंट और मजबूत बनाने में मदद करता है.
छठे दिन पीला रंग पहनें. मां कात्यायनी ज्ञान और बुद्धि की देवी हैं. यह रंग हमारे जीवन में आशा, खुशी और समृद्धि लेकर आता है.
सातवें दिन हरा रंग पहनना चाहिए. ये दिन मां कालरात्रि का होता है. यह रंग हमे जीवन में नई शुरुआत और उन्नति की ओर प्रेरित करता है.
आठवें दिन पर्पल रंग पहनना चाहिए. ये दिन मां महागौरी का होता है. यह रंग हमें धर्म और भक्ति की ओर प्रेरित करता है.
नौवां दिन पिंक पहनना चाहिए. ये दिन मां सिद्धिदात्री को होता है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.