नवरात्रि में कुछ लोग अष्टमी तो कुछ लोग नवमी को कन्या पूजन करते हैं. कहते हैं कि इस भोज से जितना कन्याएं प्रसन्न होती हैं उतना ही मां से आशर्वाद मिलता है.
कन्या पूजन के लिए वैसे तो आप कई सारे पकवान बना सकती हैं लेकिन कोशिश करें कि कुछ ऐसा बनाएं जो बच्चियों को भी पसंद आए.
इस दिन आप खीर बना सकती हैं. दुर्गा मां को खीर का भोग लगाना बहुत शुभ माना गया है.
बादाम का हलवा टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है. ये कन्याओं को भी पसंद आएगा.
इस दिन आप कन्याओं को देशी घी की जलेबी और दही भी खिला सकती हैं. ध्यान रखें कि जलेबी देशी घी में बनी हो.
आप केसरिया, दूध जैसी चीजों की मदद से बर्फी भी बना सकती हैं. भोग लगाने के बाद इसे प्रसाद के तौर पर दें.
आप सूजी का हलवा, आलू की रसेदार सब्जी, आलू-गोभी की सब्जी और पूड़ी भी खिला सकती हैं.
काले चने का भोग लगाकर कन्याओं को भी खाने के लिए दें. ये शुभ होता है.
कन्याओं के लिए जो खाना तैयार कर रही हैं ध्यान रहे कि उसमें प्याज-लहसुन का इस्तेमाल ना किया गया हो.