लोग अक्सर मनाली की खूबसूरती के बीच वेकेशन मनाना पसंद करते हैं. लेकिन इन छुट्टियों में आप यहां की कुछ सीक्रेट जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
खाना खाने सेपार्वती नदी और ब्यास नदी के संगम पर स्थित पार्वती घाटी की वाइब आपके स्ट्रेस को दूर कर देगी.30 मिनट पहले 2 से 3 गिलास पानी पीएं.
मनाली से 12 किलोमीटर दूर स्थित सेथन गांव के बारे में भी ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. इसलिए यहां पर भी आपको भीड़ नहीं मिलेगी.
अगर आपको एडवेंचर करना पसंद है तो खीरगंगा में आपको ट्रेकिंग करने का मौका मिलेगा.
सोयाल की वाइब ऐसी है कि नेचर लवर्स का दिल जीत लेगी. मनाली और सोयाल के बीच की दूरी ज्यादा नहीं है. यहां मनाली से पहुंचने में आपको आधा घंटा लगेगा.
हिमालय में कुंजुम रेंज के ईस्टर्न साइड पर स्थित, कुंजुंम पास या कुंजुम ला एक मोटरेबल माउंटेन पास है.
अगर आपको मंदिरों को एक्सप्लोर करना पसंद है तो आपको मनाली के पास के गांव मलाना जाना चाहिए.
देव टिब्बा में घास के मैदान आपको कुछ ऐसे सुकून के पल देंगे जो आपको शहर में ढूंढ़ने को भी नहीं मिलेंगे.
हम्ता पास हिमालय के पीर पंजाल क्षेत्र में 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां आप ट्रेकिंग एंजॉय कर सकते हैं.