गाय के गोबर से शुरू किया स्टार्टअप 

तस्वीरें: नीरज चौधरी/ट्विटर/फेसबुक

गोबर से कच्चे घरों की लिपाई करना, चूल्हे के लिए उपले थापना और खेतों के लिए खाद आदि बनाने के बारे में तो हम सबने सुना है. लेकिन पिछले कुछ सालों में गोबर का इस्तेमाल इन सब चीजों से काफी ज्यादा बढ़ा है. अब लोगों के लिए गोबर अच्छी कमाई का जरिया बन रहा है. 

आज हम आपको बता रहे हैं नीरज चौधरी के बारे में, जो गोबर से चप्पल से लेकर घड़ी, नेमप्लेट और तरह-तरह के सजावटी आइटम बना रहे हैं. 

उत्तराखंड में काशीपुर के रहने वाले नीरज चौधरी ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर 'श्री बंसी गौ धाम' नामक संस्था की स्थापना की. जहां पर गाय के गोबर से बहुत से उत्पाद बनाए जा रहे हैं. 

इस काम के पीछे की प्रेरणा के बारे में नीरज का कहना है कि लगभग छह साल पहले उन्होंने देखा कि कैसे सड़कों पर गौवंश धक्के खा रहा है. जो गाय दूध नहीं देती हैं या जिन्हें कोई बिमारी हो जाती है लोग उन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं. 

लेकिन नीरज ने सोचा कि अगर इन गायों को दूध के लिए नहीं बल्कि गोबर के लिए भी पाला तो लोग कई कारोबार कर सकते हैं. और इस सोच के साथ उन्होंने अपनी शुरूआत की.

नीरज का मानना है गाय का गोबर आपको 12 महीने मिल सकता है और वह भी बहुत आसानी से. यह सस्ता लेकिन बहुत काम का रिसोर्स है. और इसी गोबर के जरिए आज नीरज न सिर्फ कमाई कर रहे हैं बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान भी बनाई है. 

नीरज ने 2018 में गाय के गोबर से उत्पाद बनाने में मदद करने के लिए प्रशिक्षण लिया. यह भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर में एक स्टार्टअप कार्यक्रम का हिस्सा था. इसके बाद उन्होंने अपनी शुरुआत की और आज उनके यहां गोबर से होम डेकॉर के इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं.

गोबर से उत्पाद बनाने के लिए आपको दो-तीन पुराना गोबर चाहिए, जिसे सुखाकर पाउडर बनाया जाता है. इस पाउडर में मैदा लकड़ी और ग्वार गम मिलाकर उत्पाद बनाए जाते हैं. इन उत्पादों को फिनिशिंग टच देने के लिए वह पपीते के दूध या अलसी के तेल से पॉलिश करते हैं.

कुछ समय पहले नीरज ने गाय के गोबर से देश का सबसे बड़ा 3डी केदारनाथ मंदिर मॉडल तैयार किया है. जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है और इसे देखने के लिए गोवर्धन संग्रहालय दिल्ली में रखा गया है.

इसके अलावा, नीरज गोबर से पेंटिंग, घड़ी, लोगो, नेमप्लेट, दिए, शतरंज, मूर्तियां, चप्पल, एक्यूप्रेशर मैट जैसी चीजें बना रहे हैं. उन्होंने अपने उत्पाद बहुत से बड़े लोगों जैसे यूपी के सीएम योगी तक को बतौर सम्मान दिए हैं.