(Photos credit: PTI)
पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भारतीय जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा की लगातार चर्चा हो रही है. नीरज एथलेटिक्स में लगातार दो ओलंपिक में एक स्वर्ण और एक रजत के साथ-साथ ओलंपिक में एथलेटिक्स में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं.
नीरज का प्रदर्शन हर बार इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा रहा है. आज हम आपको बता रहे हैं उनके कुछ बेस्ट थ्रो के बारे में.
स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 नीरज चोपड़ा ने स्वीडन में डायमंड लीग 2022 में 89.94 मीटर के जेवलिन थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
पेरिस ओलंपिक फाइनल, 2024 नीरज का पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 89.45 मीटर का थ्रो, उनके करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा.
दोहा डायमंड लीग, 2023 नीरज के 88.67 के थ्रो ने उन्हें 2023 में दोहा डिमोंड लीग में फिर से स्वर्ण पदक दिलाया. नीरज ने अपने पहले प्रयास में स्वर्ण पदक जीता.
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2022 नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने 88.13 मीटर के प्रयास के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया.
एशियन गेम्स, 2018 नीरज ने 2018 में एशियाई खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 88.06 मीटर का थ्रो कर इतिहास रचा था.
लुसान डायमंड लीग, 2023 नीरज ने 87.66 मीटर थ्रो के साथ टॉप प्लेस हासिल किया. यह उन्होंने पांचवें प्रयास में जाकर थ्रो किया और सीधे स्वर्ण पदक पर निशाना साधा.
टोक्यो ओलंपिक, 2020 टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर नीरज रातोंरात सनसनी बन गए थे. अपने दूसरे थ्रो में उन्होंने 87.58 मीटर की दूरी तय की और भारत को ओलंपिक का पहला ट्रैक एंड फील्ड गोल्ड दिलाया.
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 नीरज ने 88.17 मीटर का थ्रो किया और स्वर्ण पदक जीता. इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.