कितनी है नीरज चोपड़ा की कमाई?

(Photos credit: PTI)

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.

गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 

नीरज चोपड़ा के नाम कई सारे अचीवमेंट हैं. आइए जानते हैं कि गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की कुल नेटवर्थ कितनी है?

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की कमाई में काफी उछाल आया है. नीरज चोपड़ा देश के सबसे अमीर एथलीट में से एक हैं.

रिपोर्ट्स की मुताबिक, नीरज चोपड़ा की टोटल नेटवर्थ 4-5 मिलियन डॉलर यानी 38-40 करोड़ रुपए है.

नीरज चोपड़ा की कमाई का एक बड़ा हिस्सा खेल से आता है. अलग-अलग टूर्नामेंट से नीरज चोपड़ा को सालाना 4 करोड़ रुपए मिलते हैं.

नीरज चोपड़ा विज्ञापन से काफी कमाई करते हैं. नीरज चोपड़ा विराट कोहली के बाद एड के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

भारतीय  एथलीट नीरज चोपड़ा की सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड्स एंडोर्समेंट से होती है. नीरज चोपड़ा एक ब्रांड एंडोर्स करने के लिए सालाना 4 करोड़ लेते हैं.

नीरज चोपड़ा हरियाणा के रहने वाले हैं. हरियाणा के पानीपत में नीरज का एक आलीशान घर है. इसके अलावा नीरज चोपड़ा के पास महंगी कारों और बाइकों का कलेक्शन है.