नीरज चोपड़ा के टॉप 5 थ्रो

(Credit: AP/PTI)

टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा हर भारतवासी की आंखों का तारा बन गए.

नीरज ने भले ही अब तक अपने करियर में 90 मीटर का आंकड़ा पार नहीं किया है, लेकिन वह कई बड़े थ्रो कर चुके हैं.

5. नीरज का पांचवां सबसे बड़ा थ्रो अगस्त 2023, बुडापेस्ट में आया था. वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेते हुए उन्होंने 88.77 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था.

4. नीरज का चौथा सबसे लंबा थ्रो 2022 एशियन गेम्स में आया, जहां उन्होंने 88.88 मीटर दूर भाला फेंका.

3. लौसेन डायमंड लीग 2022 में नीरज ने 89.08 मीटर की दूरी पर भाला फेंका, जो उनका तीसरा सबसे अच्छा थ्रो है.

2. 2022 पावो नुर्मी गेम्स में नीरज के जैवलिन ने 89.30 मीटर की दूरी तय की, जो उनका दूसरा बेस्ट थ्रो है.

1. नीरज के करियर का बेस्ट थ्रो स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में आया, जहां वह 89.94 मीटर दूर भाला फेंकने में कामयाब रहे.