नीरज की पत्नी ने भी देश के लिए जीता है गोल्ड

(Photo Credit: X.com)

19 जनवरी की रात 9 बजकर 36 मिनट पर भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुनिया को हैरान कर दिया.

नीरज चोपड़ा ने एक प्राइवेट सेरेमनी में हरियाणा की ही रहने वाली हिमानी मोर के साथ शादी की है. 

नीरज तो भारत के गोल्डन ब्वॉय हैं ही, लेकिन हिमानी ने भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है. 

हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं और उन्होंने सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है.

हिमानी प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हैं. एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में हिमानी ने राष्ट्रीय मंच पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.

हिमानी के स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने 2016 में मलेशिया में हुए विश्व जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था.

हिमानी 2017 में विश्व जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में रनर थीं. इसके बाद 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय टूर्नामेंट में डेब्यू किया.

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) की वेबसाइट के मुताबिक, 2018 में हिमानी के करियर की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग सिंगल में 42 और डबल  में 27 थी.

हिमानी फिलहाल न्यू हैम्पशायर, अमेरिका में फ्रैंकलिन पियर्स विश्वविद्यालय में खेल मैनेजमेंट में डिग्री प्राप्त कर रही हैं.

हिमानी मैसाचुसेट्स के एमहर्स्ट कॉलेज में महिला टेनिस के लिए सहायक कोच के रूप में भी काम कर चुकी हैं.