दुनिया की सबसे सुंदर लिखावट!

(Photo Credit: Social Media)

पढ़ाई में अच्छी लिखावट यानी हैंडराइटिंग का विशेष महत्व है. किसी स्टूडेंट्स का मोतियों सा सुंदर अक्षर को शिक्षक से लेकर सभी सराहना करते हैं.

हम आपको एक ऐसी छात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी सुंदर लिखावट की वजह से पूरी दुनिया में फेमस हो चुकी है.

यह छात्रा भारत, अमेरिका या इंग्लैंड की नहीं है बल्कि हमारे पड़ोसी देश नेपाल की रहने वाली है. इसका नाम प्रकृति मल्ला है.

प्रकृति मल्ला की लिखावट को पूरी दुनिया में सबसे सुंदर हैंडराइटिंग के तौर पर चुना गया है.

प्रकृति मल्ला जब साल 2016 में 8वीं क्लास में पढ़ती थीं, तभी अपनी सुंदर लिखावट के लिए पूरी दुनिया में फेमस हो गई थीं.

प्रकृति मल्ला का एक असाइनमेंट इंटरनेट पर वायरल हो गया था. असाइनमेंट पेपर पर लिखी गई लिखावट इतनी आकर्षक थी कि इसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.

प्रकृति मल्ला ने संयुक्त अरब अमीरात के 51वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां के नेतृत्व और नागरिकों को बधाई का पत्र अपनी सुंदर राइटिंग में लिखा था. 

कागज पर प्रकृति की लिखावट को देखकर यह बताना असंभव है कि यह हाथ से लिखा गया था या कंप्यूटर पर टाइप किया गया था. उन्होंने स्वयं वह पत्र दूतावास को सौंपा था.

राइंटिंग एक्‍सपर्ट का कहना है कि प्रकृति मल्ला की लिखावट में हर अक्षर के बीच का अंतर बराबर होता है इसल‍िए वह इतनी सुंदर नजर आती है जबक‍ि अन्‍य लोगों के साथ ऐसा नहीं होता.

प्रकृत‍ि मल्ला को यूएई के 51वें स्पिरिट ऑफ द यूनियन के अवसर पर वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. नेपाल सरकार और वहां की सेना भी पुरस्कृत कर चुकी है.