महाशिवरात्रि पर ये न करें

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं क्योंकि शिव जी इसे पसंद नहीं करते हैं.  

काले तिल और लाल मिर्च का उपयोग अभिषेक में न करें, यह अशुभ माना जाता है.  

व्रत रखने के दौरान तामसिक भोजन (मांस, शराब, प्याज, लहसुन) का सेवन न करें.  

शिवलिंग पर नारियल का पानी चढ़ाना वर्जित है, इसे शुभ नहीं माना जाता.  

झूठ बोलने और किसी का दिल दुखाने से बचें, शिव जी दयालुता के प्रतीक हैं.  

महाशिवरात्रि के दिन दूसरों के प्रति ईर्ष्या या द्वेष की भावना न रखें.  

मंदिर में चप्पल पहनकर प्रवेश न करें, यह अनादर माना जाता है.  

शिवलिंग की परिक्रमा आधी ही करें, पूरी परिक्रमा अशुभ मानी जाती है.  

किसी भी पवित्र अनुष्ठान में अशुद्ध शरीर या कपड़े पहनकर शामिल न हों.  

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.