दुल्हन को विदाई के समय कई सारे गिफ्ट्स दिए जाते हैं. लेकिन कई ऐसी भी चीजें हैं जो दुल्हन को नहीं देनी चाहिए. इससे नुकसान होता है.
कुछ लोग बेटी को गृहस्थी का सामन देते हैं. लेकिन इस दौरान कभी चूल्हा नहीं देना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से वो नए परिवार में जाते ही अपना चूल्हा अलग कर लेगी.
विदाई के समय बेटी को भूलकर भी नमक नहीं देना चाहिए. इसका मतलब होता है कि नए रिश्ते में आप बेटी को घुलने मिलने से रोक रहे हैं.
विदाई के समय बेटी को भूलकर भी अचार ना दें इससे रिश्तों में खटास आती है.
मिर्च देने से शादीशुदा जीवन में कड़वाहट आती है. नए रिश्ते की शुरुआत तकरार से होती है.
वैसे तो झाडू में लक्ष्मी जी का वास मानते हैं लेकिन बेटी की विदाई के समय झाडू नहीं देनी चाहिए. माना जाता है कि इससे उसकी खुशियां छिन जाती हैं.मूली में कई सारी बीमारियों को दूर करने की क्षमता होती है.
बेटी को विदाई के समय सुई या नुकीली चीज न दें. कहा जाता है कि इससे रिश्ते मधुर होने के बजाय कटु होते हैं.
विदाई के समय बेटी को छलनी नहीं देनी चाहिए. आटे की छलनी देने से सुसी जीवन में परेशानियां आती हैं.