मेट्रो में भूलकर भी न ले जाएं ये सामान

मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी है. कई लोग तो इसके बिना सफर करने का सोच भी नहीं सकते हैं. 

दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है.

ऐसे में कई ऐसी चीजें हैं जो आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए नहीं ले जा सकते हैं. 

कोई भी नशें की चीज मेट्रो में न लेकर जाएं. 

खतरनाक और प्रतिबंधित केमिकल, एसिड, पेट्रोलियम प्रोडक्ट नहीं ले जा सकते हैं.

मेट्रो में किसी भी प्रकार का हथियार या गोला-बारूद आदि नहीं ले जा सकते हैं.

कोई भी नुकीली चीज जैसे चाकू, खंजर, तलवार, क्लीवर, कटलरी आदि मेट्रो में ले जाना मना है.

किसी भी पालतू जानवर को मेट्रो में ले जाना मना है.

मृत जानवरों के शव, खून और हड्डियों से संबंधित कोई भी चीज मेट्रो में लेकर न जाएं.

अगर आप ये सब सामान मेट्रो में लेकर जाते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है या जेल भी हो सकती है.