जनवरी 2024 में लॉन्च होंगी ये धांसू कारें

नए साल में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये गुड न्यूज आपके लिए है. साल की शुरुआत यानी जनवरी महीने में ऑटो सेक्टर की दिग्गज और भारत में पॉपुलर कई कंपनियां अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है. 

साल 2024 की शुरुआत यानी महीने में ऑटो सेक्टर की हुंडई, किया और मर्सिडिज अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है.

अपकमिंग कारों की लिस्ट में दक्षिण कोरियाई दिग्गज कार निर्माता हुंडई और किया शामिल है.

इस लिस्ट में जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज भी अब शामिल हो गई है. एंट्री लेवल से प्रीमियम सेगमेंट की नई कार जनवरी में लॉन्च होगी.

भारत में पॉपुलर किया सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमतों का ऐलान जनवरी महीने में हो जाएगा. जबकि इस एसयूवी की डिलीवरी जनवरी के मध्य में शुरू हो सकती है.

सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग दिसंबर की शुरुआत में  शुरू हो गई थी. इसके लिए ग्राहकों को 25 हजार रुपये जमा करने होंगे.

सोनेट फेसलिफ्ट में डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन शामिल है. इस कार का मुकाबला मार्केट में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और महिंद्र XUV300 से होना है.

भारत की बेस्ट सेलिंग कार रही हुंडई क्रेटा 16 जनवरी को इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च  करेगी. इस अपडेटेड हुंडई क्रेटा का मार्केट में मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और स्कोडा कुशाक के साथ होगा.

नए साल की शुरुआत में जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज 8 जनवरी को जीएलएस फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है.

मर्सिडीज जीएलएस में ढेर सारे अपग्रेडेशन होंगे. इसके अलॉय व्हील को भी नया डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा, इस कार में लेटेस्ट MBUX यूजर इंटरफेस की शुरुआत की गई है.