अक्सर लोग नए साल पर रेजोल्यूशन लेते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद उसे भूल जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे न्यू ईयर रेजोल्यूशन को पूरा कर सकते हैं.
ज्यादातर लोग नए साल पर जोश में कुछ ऐसे गोल सेट कर लेते हैं, जो जरूरत से ज्यादा मुश्किल होते हैं. ऐसे में शुरुआत में छोटे-छोटे गोल सेट करें.
छोटे-छोटे गोल पूरा पूरा होने पर आपका उत्साह बढ़ेगा. इसके बाद आप आसानी से बड़ा गोल सेट कर सकेंगे और उसे पूरा भी कर सकेंगे.
नए साल पर ऐसा रेजोल्यूशन बनाएं, जो हकीकत के करीब है. हवा-हवाई रेजोल्यूशन ना बनाएं. ऐसे रेजोल्यूशन बनाएं, जिसे पूरा कर सकें.
किसी भी रेजोल्यूशन को पूरा करने के लिए उसे कल पर ना छोड़ें. अक्सर कल पर छोड़े गए काम पूरे नहीं होते हैं. इसलिए जो भी करना है, तुरंत शुरू करें.
रेजोल्यूशन के लिए सिर्फ तारीख तय ना करें, उसके लिए प्लानिंग भी करें. जैसे अगर वजन कम करना है तो उसके लिए एक्सरसाइज के लिए समय निकालें.
किसी पुरानी आदत को छोड़ने या नई शुरू करने के लिए काफी एनर्जी और सपोर्ट की जरूरत होती है तो इसमें किसी की मदद ले सकते हैं. इससे काम को करने में आसानी होगी.
आप जो भी करना चाहते हैं, उसे अपनी आदत में शुमार करें. जैसे पतला होना है तो इसके लिए एक्सरसाइज करना होगा. पैदल चलना होगा. जो भी तय करें, उस वक्त पर रोजाना करें.
रेजोल्यूशन को पूरा करने के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी है. जैसे सुबह 7-8 बजे या शाम को 6-7 बजे एक्सरसाइज करनी है या सोने से पहले 15 मिनट किताब पढ़ना है.