नए साल के लिए शराब पीने के नियम

(Photos Credit: Unsplash)

साल 2024 खत्म होने को और 2025 का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. नए साल आ रहा है तो जश्न तो होगा ही.

भारत में नए साल का जश्न अपने हिसाब से मनाते हैं. काफी लोग इस दिन जाम छलकाना भी पसंद करते हैं.

नए साल पर लोग बार-क्लब में शराब पार्टी के लिए जाते हैं. लोग पहले से ही इसकी प्लानिंग करते हैं.

हर राज्य में शराब पीने और खरीदने के अलग-अलग नियम हैं. आइए शराब से जुड़े इन नियमों के बारे में जान लेते हैं.

1. यूपी में अब बार और क्लब में एक घंटा एक्स्ट्रा शराब पार्टी की जा सकती है. बार रात 12 बजे तक और शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुली रहेंगी.

2. महाराष्ट्र में खुलेआम शराब पीने पर पाबंदी है. बार और पब में भी सिर्फ 4 पैग ही शराब पी सकते हैं.

3. दिल्ली में बार और पब आमतौर पर रात 1 बजे तक खुले रहते हैं. नए साल पर इस समय तक पार्टी की जा सकती है.

4. राजस्थान में रात 11 बजे तक पब और बार खुले रहते हैं. वहीं उत्तराखंड़ में शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुली रहती हैं.

5. हिमाचल में नए साल पर खूब पार्टी होगी. नए साल पर ज्यादा पीने पर पुलिस जुर्माना नहीं लगाएगी.

6. पंजाब में भी नए साल पर जमकर दारू पार्टी होगी. यहां पर पब और बार रात 1 बजे तक खुले रहते हैं.

7. देश में कई राज्य ऐसे हैं जहां नए साल पर शराब पार्टी नहीं हैं. इन ड्राई स्टेट में बिहार और गुजरात शामिल हैं.