इस देश में सबसे पहले आएगा नया साल

(Photos Credit: Getty)

साल 2024 खत्म होने में  सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं. दुनिया भर के लोग नए साल की तैयारी में जुट चुके हैं.

भारत समेत पूरी दुनिया के लोग नए साल के स्वागत के लिए तैयार है. कई देशों में धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया जाएगा.

न्यू ईयर पर लोग अपने पसंद के लोगों से मिलते हैं, उनके साथ पार्टी करते हैं. साथ मिलकर नये साल की खुशी मनाते हैं. 

क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में नए साल का जश्न सबसे पहले कहां मनाया जाता है? आइए इस देश के बारे में जानते हैं. 

पूरी दुनिया में नए साल का स्वागत सबसे पहले ओशिआनिया क्षेत्र के लोग करते हैं. इनमें टोंगा, समोआ और किरीबैती देश आते है.

टोंगा में सबसे पहले दिन उगता है. इसका मतलब है कि यहां सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है.

भारत के समय के अनुसार 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे समोआ और क्रिसमस आइलैंड/किरीबैती में नया साल शुरू हो जाएगा.

एशियाई देशों में जापान और दक्षिण कोरिया में सबसे पहले नए साल आएगा. इन देशों में भारत के समयानुसार, 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे नया साल शुरू हो जाता है.

सभी देशों में रात 12 बजे के बाद ही नए साल का स्वागत करते हैं लेकिन कहीं भारत से पहले रात के 12 बज जाते हैं तो कुछ देश आखिर में भी न्यू ईयर मनाते हैं.