न्यू ईयर पर आप किसी अपने को कोई यूजफुल गिफ्ट आइटम दे सकते हैं. तोहफे में किसी को पुस्तक देना बड़ा शुभ माना जाता है.
आप न्यू ईयर पर किसी को नए वस्त्र दे सकते हैं या अपने हाथ से बनाया हुआ कुछ सामान भेंट कर सकते हैं. कॉफी मग, मोबाइल कवर भी गिफ्ट में दे सकते हैं.
तोहफे में किसी को सोना और चांदी देना शुभ माना जाता है. आपके पास गिफ्ट कार्ड का ऑप्शन भी है, जिसे आप नए साल में गिफ्ट कर सकते हैं.
बैंबू प्लांट को गुड लक माना जाता है. नए साल पर आप किसी को ये दे सकते हैं. इसे घर में कहीं भी रखा जा सकता है.
नए साल के मौके पर गुड लक के तौर पर लाफिंग बुद्धा भी गिफ्ट में दे सकते हैं. ऑफिस के साथियों को गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा देने का चलन बहुत है.
चॉकलेट को किसी भी मौके पर किसी को भी दिया जा सकता है, जो हर किसी को पसंद आता है. आप नए साल पर इसको गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.
तोहफे के रूप में कभी भी कोई नुकीली पदार्थ न दें. जैसे कैची, सुई या कुछ ऐसी वस्तु जो काफी नुकीली हो. कटी-फटी चीज देने से भी बचें.
देवी-देवताओं की मूर्ति गिफ्ट में न दें. किसी को रुमाल न दें. कहा जाता है कि इससे मन में निराशा पैदा होती है और रिश्ते में खटास आती है.
अपनी कोई भी पहनी हुई वस्तु जैसे अंगूठी या कोई ज्वेलरी भूलकर न दें. इन चीजों को देने का मतलब यह है कि आप अपनी सकारात्मक ऊर्जा सामने वाले को गिफ्ट के रूप में दे रहे हैं.