न्यू ईयर को लेकर दुनिया में मशहूर हैं ये अंधविश्वास

नए साल के पहले दिन को लोग अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करते हैं.

न्यू ईयर के मौके पर कोई पार्टी करता है तो कोई घूमने निकल जाता है.

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां नए साल में खाने-पीने को लेकर अजीबो गरीब चीजों पर भरोसा किया जाता है.

ऐसा माना जाता है कि अगर आप न्यू ईयर के दिन इसे करेंगे तो पूरा साल अच्छा जाएगा.

जापान में लोग साल के पहले दिन लंबी नूडल खाते हैं. नूडल की लंबाई को वो तरक्की से रिलेट करते हैं.

नीदरलैंड में साल के पहले दिन लोग ज्यादा तेल में बने डोनट खाते हैं.

कई देशों में न्यू ईयर पर चिकन खाना बुरा माना जाता है. 

कुछ देशों में ये अंधविश्वास है कि नए साल के मौके पर बर्तन नहीं धोने चाहिए.

कुछ देशों में ये अंधविश्वास भी प्रचलित है कि साल के पहले दिन काम करने पर पूरे साल काम करना पड़ता है.