जम गया दुनिया का सबसे बड़ा वॉटरफॉल, तस्वीरें वायरल

बर्फीले तूफान से दुनिया के सबसे बड़े वॉटरफॉल में से एक नियाग्रा फॉल जम गया है.

सोशल मीडिया पर नियाग्रा फॉल के जमने की कई वीडियो आ रही हैं, जिसमें बहती हुई बर्फ दिखाई दे रही है. 

कम तापमान के दौरान धुंध और स्प्रे पानी के ऊपर बर्फ की परत बनाते हैं. जिससे लगता है जैसे फॉल्स वास्तव में जम गया है.

नियाग्रा फॉल अमेरिका के न्यूयॉर्क और कनाडा के ओंटारियो प्रांतों के बीचों-बीच अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बहने वाली नदी नियाग्रा पर स्थित है. 

नियाग्रा फॉल्स की ऊंचाई 176 फीट है.

नियाग्रा फॉल्स के बर्फ में तब्दील होने के बाद भी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं.

नियाग्रा फॉल्स की खूबसूरत देखते ही बनती है.