ईस्ट इंडिया कंपनी के मुताबिक हैदराबाद के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान भारत के पहले और सबसे अमीर अरबपति थे.
उस्मान अली खान 1911 में 25 साल की उम्र में हैदराबाद के निजाम बने थे.
मीर उस्मान अली खान अपनी शानदार जीवनशैली के लिए जाने जाते थे. उनके पास कुल संपत्ति 230 बिलियन डॉलर थी.
निजाम उस्मान अली खान एक समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे. उनके पास अमेरिकी जीडीपी के 2% के बराबर संपत्ति थी.
निजाम के लिए आय का सबसे बड़ा स्रोत गोलकोंडा की खदानें थीं, जिनके वे मालिक थे. उस समय वे हीरों के एकमात्र सप्लायर थे.
निजाम उस्मान अली की अपनी मुद्रा थी. उनके पास 100 मिलियन पाउंड सोना, 400 मिलियन पाउंड के गहने थे.
निजाम उस्मान अली निजी एयरलाइन के मालिक होने वाले पहले भारतीय थे. वह 50 रोल्स-रॉयस कारों के मालिक थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मीर उस्मान अली खान 1000 करोड़ रुपए के हीरे को पेपरवेट के रूप में इस्तेमाल करते थे.
निजाम अली की संपत्ति उनके शासनकाल में 1700 करोड़ रुपए थी, जो 2023 में लगभग 2,95,770 करोड़ हो गई. इस तरह से वह अंबानी, अडानी और टाटा से बहुत अमीर थे.