इन देशों में नहीं रहता है कोई भारतीय

Images Credit: Meta AI

दुनिया के हर कोने में भारतीयों की पहुंच है. भारतीय समुदाय की तमाम देशों में अच्छी-खासी पैठ है. 

लेकिन कुछ ऐसे देश हैं, जहां कोई भी भारतीय नहीं रहता है. चलिए उन देशों के बारे में बताते हैं.

रोम के वेटिकन सिटी का नाम हर कोई जानता है. लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस जगह पर कोई भी भारतीय नहीं रहता है.

वेटिकन सिटी में भारतीय पर्यटन के लिए जाते हैं. लेकिन यहां रहने वाले भारतीयों की संख्या जीरो है.

बुल्गारिया अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है. यह काले सागर के लिए फेमस है. इस देश में कोई भी भारतीय नहीं रहता है.

तुवालू प्रशांत महासागर में ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में स्थिति है. इस छोटे से देश में भी कोई भारतीय नहीं रहता है.

तुवालू को साल 1978 में आजादी मिली थी. इस देश की जनसंख्या 10 हजार है.

सैन मारिनो अपेनाइन पहाड़ों में स्थिति एक देश है. यह दुनिया के सबसे पुराने गणराज्यों में से एक है. यहां भी कोई भारतीय नहीं रहता है.

सैन मारियो अपनी भव्य वास्तुकला, सुंदर दृश्य और समृद्ध सांस्कृति धरोहर के लिए फेमस है.