दुनिया का सबसे पुराना देश कौन-सा है?

(Photos Credit: Getty)

दुनिया में लगभग 200 देश हैं. कई सारे देश ऐसे हैं जिनके बारे में तो शायद हम जानते भी नहीं हैं.

दुनिया के कई सारे ऐसे देश हैं जो पिछले 100 सालों में बने हैं. उससे पहले उन देशों का कोई वजूद नहीं हुआ करता था.

भारत को दुनिया के सबसे पुराने शहरों में गिना जाता है लेकिन भारत दुनिया का सबसे पुराना शहर नहीं है.

भारत नहीं तो दुनिया का सबसे पुराना शहर कौन-सा है? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. दुनिया के सबसे पुराने देश की बात आती है तो ईरान का नाम सबसे पहले आता है. ईरान को पहले फारस के नाम से जाना जाता था. इसका इतिहास हजारों साल पुराना है.

2. माना जाता है कि ईरान लगभग 6 हजार साल पुराना देश है. इस देश की स्थापना 3200 ईसा पूर्व में हुई थी.

3. साल 1935 तक इस देश को फारस के नाम से जाना जाता था. ईरान की राजधानी तेहरान है.

4. सिकंदर ने ईरान के शासकों को हराकर इस पर राज किया था. यूनानी राज के बाद ईरान में तुर्क और मंगोलों ने भी राज किया.

5. ईरान के बाद मिस्र दुनिया का सबसे पुराना देश है. पिरामड के लिए फेमस ये देश काफी पुराना है.

6. भारत भी दुनिया के सबसे पुराने देशों की लिस्ट में शुमार है. भारत दुनिया का 7वां सबसे पुराना शहर माना जाता है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.