(Photos Credit: Getty/AI)
लीलावती अस्पताल मुंबई का फेमस हॉस्पिटल है. ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस इसी अस्पताल में इलाज कराते हैं.
लीलावती अस्पताल एक बार फिर से चर्चा में है. सैफ अली खान को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लीलावती अस्पताल मुंबई का जाना-माना हॉस्पिटल है लेकिन सबसे बड़ा अस्पताल नहीं है. आइए मुंबई के सबसे बड़े अस्पताल के बारे में जानते हैं.
मुंबई का सबसे बड़ा अस्पताल जे जे अस्पताल है. ये हॉस्पिटल मुंबई ही नहीं पूरे साउथ एशिया का सबसे पुराना अस्पताल है.
जे जे अस्पताल मुंबई के मझगांव में है. ये अस्पताल लगभग 180 साल पुराना है. इसका भी काफी लंबा इतिहास है.
1834 में रॉबर्ट ग्रांट को मुंबई का गवर्नर बनाया गया था. उन्होंने ही मुंबई में एक अस्पताल खोलने का प्रस्ताव रखा था.
मुंबई में अस्पताल खोलने के लिए ग्रांट को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सर जमशेदजी जीजीभॉय ने अस्पताल के लिए 1 लाख रुपए का डोनेशन दिया था.
ईस्ट इंडिया कंपनी ने अस्पताल खोलने की मंजूरी दे दी. इसी दौरान रॉबर्ट ग्रांट की मौत हो गई. इससे सबको बड़ा धक्का लगा.
तब मुंबई के इस अस्पताल का नाम राबर्ट ग्रांट के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया गया. सर जमशेदजी जीजीभॉय ने भी अस्पताल के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
आखिर में दोनों का नाम मिलाकर इस अस्पताल का नाम जे जे ग्रांट अस्पताल रखा गया. हालांकि, बाद में इस अस्पताल का नाम जे जे हॉस्पिटल कर दिया गया.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.