हिमाचल में ये 10 जगहें हैं घूमने के लिए बेहतरीन

(Photo Credit: Pixabay, Unsplash and Meta AI)

हिमाचल में सिर्फ शिमला और मनाली ही नहीं यहां कई ऐसे जगहें हैं, जो आपको अपनी खूबसूरती से मन मोह लेंगी. ऐसी ही एक जगह जीभी. यह एक छोटा सा गांव है, जहां झरने, झीलें और हरे-भरे जंगल आपका स्वागत करते हैं.

बीर बिलिंग एडवेंचर लवर्स के लिए एक जन्नत है. यह जगह दुनिया के सबसे बेहतरीन पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स में गिनी जाती है. साथ ही यहां के मठ और तिब्बती बाजार भी देखने लायक हैं.

त्रियुंड ट्रेक हिमाचल का सबसे फेमस और आसान ट्रेक है. यहां से दिखने वाला धौलाधार रेंज का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. रात में यहां कैंपिंग करना जिंदगी का सबसे खास अनुभव होता है.

कल्पा किन्नौर जिले का एक खूबसूरत गांव है. यहां से किन्नर कैलाश का नजारा दिल जीत लेता है. यह जगह सेब के बागों और बौद्ध मठों के लिए जानी जाती है.

छितकुल को हिमाचल का छुपा खजाना कहा जाता है. यह गांव सतलुज नदी के किनारे बसा है और इसकी शांत वादियां आपको यहां बार-बार आने के लिए मजबूर कर देंगी.

पलमपुर अपने चाय के बागानों और धौलाधार पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां का नॉरबुलिंका मठ और सुंदर झरने खास आकर्षण हैं.

बरोट घाटी ट्रेकिंग, फिशिंग और कैंपिंग के लिए एक परफेक्ट जगह है. यह घाटी चारों तरफ हरियाली से घिरी हुई है. यहां का वातावरण बेहद सुकून भरा है.

शिमला के पास स्थित कोटगढ़ सेब के बागानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के छोटे-छोटे गांव और पहाड़ी रास्ते सुकून और शांति की तलाश करने वालों के लिए परफेक्ट हैं.

गुशैनी तीर्थन घाटी में बसा एक छोटा सा गांव है. यहां ट्राउट फिशिंग, ट्रेकिंग और नेचर वॉक का मजा लिया जा सकता है. तीर्थन नदी के किनारे बसी यह जगह एकदम जादुई लगती है.

नारकंडा अपने स्नोफॉल और सेब के बागों के लिए जाना जाता है. यहां का हाटू पीक ट्रेक और तन्नू जुब्बर झील प्रमुख आकर्षण हैं. यह जगह शांति और रोमांच का बेहतरीन मेल है.