वॉट्सऐप पर मच अवेटेड फीचर जल्द आने वाला है.
खुद कंपनी ने एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी शेयर की है.
अब यूजर्स वॉट्सऐप पर गलत या अधूरे भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे.
वॉट्सऐप ने नए फीचर का नाम रिवील नहीं किया है लेकिन वीडियो में मैसेज एडिट होते हुए दिखाई दे रहें हैं.
जिसका मतलब है कि कंपनी जल्द एडिट मैसेज का ऑप्शन लोगों को देने वाली है.
ये फीचर बड़े ही काम का रहने वाला है क्योकि कई बार जल्दबाजी में लोग अटपटा या गलत मीनिंग वाला मैसेज सामने वाले व्यक्ति को भेज देते थे और फिर इसके चलते उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता था.
लेकिन अब नए फीचर के आने के बाद लोगों को ये सब परेशानी नहीं होगी और वे बेझिझक मेसेजेस भेज पाएंगे.
अभी ये जानकारी भी सामने नहीं है कि क्या एडिटेड मैसेजेस के आगे एडिटेड लिखा आएगा या नहीं.