अब इंस्टाग्राम पर अपने एनिमेटेड अवतार से कर सकेंगे वीडियो कॉल
मेटा ने इंस्टाग्राम और मैसेंजर के लिए नया फीचर लेकर आया है. जिसकी मदद से यूजर्स अपने एनिमेटेड अवतार से वीडियो कॉल कर सकते हैं.
जो यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं, वह इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्हें कैमरा ऑफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस फीचर की मदद से यूजर्स को एनिमेटेड अवतार के जरिए वीडियो कॉलिंग और चैटिंग के दौरान यूजर्स को कई एक्सप्रेशंस दिखा सकेंगे.
यूजर्स स्लो क्लैप्स या फिर हाथ हिलाकर बाकी यूजर्स से कॉलिंग के दौरान जुड़ पाएंगे.
इस फीचर के आने के बाद वीडियो कॉल में अवतार का इस्तेमाल करना इस अनुभव को काफी बेहतर हो जाएगा.
मेटा के किसी भी सोशल मीडिया पर क्रिएट किया गया अवतार इसके सभी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.
अब सिर्फ इंस्टाग्राम और मैसेंजर ही नहीं बल्कि मेटा के सभी सोशल मीडिया और चैटिंग प्लेटफॉर्म पर एनिमेटेड अवतार स्टीकर्स इस्तेमाल कर सकेंगे.
इसके साथ ही कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग फेसबुक और व्हाट्सऐप पर कर रही है, जिसके मदद से यूजर्स आसानी से अपना अवतार बना पाएंगे.
यूजर्स को केवल लाइव सेल्फी लेना होगा, जिसके जरिए कुछ सेकेंड में ही अवतार क्रिएट किया जा सकेगा.
अभी यूजर्स को अवतार बनाने के लिए खुद आंखों से लेकर नाक का आकार और चेहरे के सभी फीचर्स को सेलेक्ट करना होता है.