Images Credit: Meta AI
ज्योतिष शास्त्र में अंकों का खास महत्व है. अंकशास्त्र के जरिए जीवन के हर पहलु को जाना जा सकता है.
अंकशास्त्र में माना जाता है कि जन्मदिन की तारीख से जातक के जीवन तय होता है. जन्म की तारीख से इंसान के बारे में सबकुछ जाना जा सकता है.
इसमें ये भी बताया गया है कि किस मूलांक वाली लड़की अच्छी बहू साबित होती है. उसके आने से ससुराल में खूब तरक्की होती है.
चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सा मूलांक है, जो लकी है और इस मूलांक वाली लड़की से शादी करने वाला सौभाग्यशाली होता है.
अंकशास्त्र में मूलांक 2 बहुत ही शक्तिशाली माना जाता है. इस मूलांक वाली लड़की परफेक्ट बहू मानी जाती है.
मूलांक 2 वाली लड़की वो होती है, जिसका जन्म 2, 11 या 20 तारीख को होता है.
इस मूलांक की लड़कियों के ग्रहों का स्वामी चंद्र होता है. जिसकी वजह से यह बहुत सौम्य स्वभाव की होती हैं.
इस अंक की लड़कियां अपने पति के लिए लकी चार्म होती हैं और अपने पति से बेहद प्यार भी करती हैं.
अंक शास्त्र के मुताबिक 2 मूलांक की लड़कियां पैसे बचाने में काफी माहिर होती हैं. ये फिजूल खर्च नहीं करती हैं.
शादी के बाद ये लड़कियां जिस घर में जाती हैं, उस घर का सौभाग्य बढ़ने लगता है. उस घर में सुख-शांति का वास होता है.