सावन का महीना शुरू हो चुका है. 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है.
सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का महीना है. जो भी इस पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा करता है उनकी हर मनोकामना पूरी होती है.
सावन में अगर कुछ खास चीजें भगवान शिव को चढ़ाई जाएं तो भगवान शिव अपने भक्तों की मनचाही मुरादें पूरी करते हैं.
चलिए जानते हैं क्या हैं ये 5 चीजें, जिसे सावन में भगवान शिव को जरूर अर्पित करनी चाहिए.
बेलपत्र के तीन पत्तों को रज, सत्व और तमोगुण का प्रतीक माना गया है. इसलिए इसे भगवान शिव को अर्पित किया जाता है.
भोलेनाथ को भांग चढ़ाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है.
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है.
सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें. शिव जी का जलाभिषेक करते समय पूर्व दिशा की ओर खड़े नहीं होना चाहिए.
शिवपुराण के अनुसार, मदार के फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.