श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग
सनातन धर्म में जन्माष्टमी का बड़ा महत्व है. माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र मास की अष्टमी तिथि को मथुरा में हुआ था.
-------------------------------------
जन्माष्टमी का पर्व देश भर में पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनाई जाएगी.
-------------------------------------
कृष्ण भगवान के छोटे स्वरूप लड्डू गोपाल की प्रतिमा घर में लाकर अच्छी तरह से सजाया जाता है. फिर मध्य रात्रि में उनकी पूजा-अर्चना की जाती है.
-------------------------------------
लोग इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं. पूरे दिन व्रत का पालन कर भक्त रात 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण जन्म का इंतजार करते हैं.
-------------------------------------
इस खास दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए कई ऐसे पकवान बनाए जाते हैं, जो कान्हा को काफी पसंद हैं.
-------------------------------------
हम आपको कुछ ऐसे प्रसादों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका भोग आप श्रीकृष्ण को लगा सकते हैं.
-------------------------------------
माखन और मिश्री कृष्ण जी को काफी प्रिय है. वो अपने बाल रूप में चुरा-चुरा कर माखन और मिश्री खाते थे. ऐसे में आप घर पर बने हुए माखन का भोग लगा सकते हैं.
-------------------------------------
धनिया पंजीरी को आप आसानी से घर पर बनाकर लड्डू गोपाल का भोग लगा सकती हैं. इसमें ड्राईफ्रूट मिलाना ना भूलें.
-------------------------------------
श्रीखंड गुजरात की काफी प्रसिद्ध डिश है. इसे बनाकर आप छोटे से कान्हा का भोग लगा सकते हैं. इसे दही, चीनी, इलाइची और केसर के साथ बनाया जाता है.
-------------------------------------
ऐसा कहा जाता है कि भगवान कृष्ण को खीर काफी प्रिय है. ऐसे में आप मखाने या साबुदाने की खीर बनाकर इसका भोग लगा सकते हैं.
-------------------------------------
मावे के लड्डू को व्रत में खा भी सकते हैं. आप चाहें तो जन्माष्टमी के पहले से ही इसे बनाकर स्टोर करके रख सकती हैं. ताकि त्योहार के दिन ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े.