नए साल पर अपने बेस्ट फ्रेंड को क्या गिफ्ट दें

(Photos: Getty)

नया साल नई खुशियां लेकर आता है. साथ ही ऐसा मौका होता है जब रिश्तों से खटास को दूर किया जा सके.

ऐसे में आप अपने उन दोस्तों को मना सकते हैं जो आपसे किसी कारण नाराज चल रहे हैं.

नए साल के मौके पर आप उन्हें तोहफा देकर अपने रिश्ते का एक नया आगाज कर सकते हैं.

लेकिन क्या तोहफा दें, अगर इसको लेकर कंफ्यूज हैं तो हम सजेशन देते हैं.

कस्टमाइज्ड मग, कुशन, फोटो फ्रेम, या पेन सेट. इन पर उनका नाम या कोई खास मैसेज प्रिंट करवा सकते हैं.

सर्दियों में फिटनेस और स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी होता है. फिटनेस बैंड, ग्रीन टी किट, या स्पा सेट अच्छे ऑप्शन हैं.

आप घर सजाने के लिए खूबसूरत कैंडल्स, वॉल हैंगिंग्स, या प्लांट्स गिफ्ट करें. ये किसी को भी देने के लिए काफी अच्छे ऑप्शन हैं.

ऐसा कैलेंडर जिसमें उनकी फोटोज़ और खास तारीखें शामिल हों. ये बेहद अनोखा और यादगार गिफ्ट है.