महाशिवरात्रि हिंदुओं का बड़ा पर्व माना जाता है. इस दिन भक्त भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.
महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में समृद्धि आती है एवं दांपत्य जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर किन-किन चीजों को चढ़ाना चाहिए.
महाशिवरात्रि पर भोले बाबा का दूध से अभिषेक करना अत्यंत ही पुण्यकारी माना गया है. शिवलिंग का दूध से रुद्राभिषेक करने पर समस्त मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
अगर ऊं नमः शिवायः का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे तो आपका मन शांत रहेगा.
तीन पत्तियों वाला बेलपत्र शिव जी को अत्यंत प्रिय है. पूजन में बेलपत्र का विशेष स्थान है.
लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष समाप्त होता है.
ऐसा माना जाता है भोले बाबा कभी भी किसी की तरफ किसी भी प्रकार का द्वेष नहीं रखते. शिव जी को शहद लगाने से वाणि में मधुरता आती है और दिल में परोपकार की भावना जगती है.