कभी इस कंपनी में जॉब करते थे राहुल गांधी

राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को हुआ था. आइए जानते हैं कांग्रेस नेता के बारे में खास बातें.

राहुल गांधी ने नई दिल्ली और देहरादून में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है.

1984 में दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका के साथ होमस्कूल किया गया था. ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया था.

राहुल गांधी ने दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों हार्वर्ड और कैम्ब्रिज से डिग्री ली है. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए राहुल गांधी हार्वर्ड विश्वविद्यालय गए थे.

राहुल गांधी सुरक्षा कारणों की वजह से यूनाइटेड किंगडम के ट्रिनिटी कॉलेज से अपना नाम बदलकर एमफिल करने गए थे. राहुल गांधी ने वहां अपना नाम बदलकर राउल विंसी रखा था.

साल 1991 में राहुल गांधी पिता राजीव गांधी की हत्या के बाद भारत वापस लौट आए और रोलिन कॉलेज में दाखिला लिया था.

कैम्ब्रिज से स्नातक की डिग्री लेने के बाद राहुल गांधी लंदन की कंपनी में जॉब करते थे. फर्म का नाम था मॉनिटर ग्रुप.

साल 2002 में राहुल गांधी ने मुंबई में अपनी आउटसोर्सिंग फर्म बैकॉप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शुरू की थी.

राहुल गांधी ने जापानी मार्शल आर्ट ऐकिडो की कला सीखी है. मार्शल आर्ट ऐकोडो में राहुल गांधी ब्लैक बेल्ट हैं.

राहुल गांधी के कोच सेंसी पारिटोस कार ने मीडिया को कहा था कि 2009 से वह राहुल गांधी के साथ अभ्यास कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी प्लेन  उड़ाने से जुड़ी तकनीकी बातें भी जानते हैं.

2018 में जब राहुल गांधी के वीआईपी विमान में उड़ान के दौरान गड़बड़ी आ गई थी तो उन्होंने उस वक्त पायलट की मदद की थी.