दुनिया का एक ऐसा जीव जो कभी नहीं मरता

जिसने जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है. लेकिन धरती पर एक ऐसा भी जीव है जो अजर-अमर है.

ये बात हैरान करने वाली जरूर है, लेकिन बिल्कुल सच है.  

इस जीव का नाम हाइड्रा है. हाइड्रा हमेशा ही फ्रेश वॉटर में पाया जाता है.

हाइड्रा के कभी न मरने की बात एक शोध से पता चली है.

हाइड्रा बहते हुए या फिर स्थिर पानी में देखा जाता है.

हाइड्रा की बॉडी ट्यूबलर की तरह होता है, जबकि आकार में लंबा होता है.

रिसर्च में यह मालूम पड़ा कि हाइड्रा के शरीर में दो परतें होती हैं. बाहरी वाले को एक्टोडर्म, जबकि आंतरिक परत को एंडोडर्म कहते हैं.

हाइड्रा का मूल शरीर (स्टेम) कोशिकाओं से बना होता है. उसमें बेहद कम कोशिकाएं होती हैं.